Uncategorized
समाज को विकार से संस्कार की ओर ले जाने कल गांधी मैदान में होगा सर्वधर्म प्रवचन, होगा सामूहिक नवकार जाप
अध्यात्म योगी उपाध्याय प्रवर प.पू. श्री महेन्द्र सागर जी म.सा. युवा मनीषी उपाध्याय प्रवर प.पू. श्री मनीष सागर जी म.सा. के मुखारविंद से होगा प्रवचन

धमतरी। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत विविध धार्मिक व सांस्कृति आयोजन हो रहे है। इसके तहत अध्यात्म योगी उपाध्याय प्रवर प.पू. श्री महेन्द्र सागर जी म.सा. युवा मनीषी उपाध्याय प्रवर प.पू. श्री मनीष सागर जी म.सा. के मुखारविंद से सर्वधर्म प्रवचन विकार से संस्कार की ओर का आयोजन गांधी चौक में होगा। विश्व नवकार दिवस पर कल प्रात: 8 बजे से सामूहिक नवकार जाप होगा। इसके पश्चात सर्वधर्म प्रवचन होगा। श्री महावीर जयंती उत्सव समिति धमतरी द्वारा उक्त कार्यक्रम में शामिल होने सर्व समाज से अपील की है।

