महावीर जयंती शोभायात्रा का महापौर रामू रोहरा ने किया स्वागत, शहर हुआ भक्तिमय

धमतरी-भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही शहर की गलियाँ भक्ति और उल्लास से गूंजने लगी थीं। शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी देखी गई, जो सामाजिक समरसता का प्रतीक बनी।शोभायात्रा में भगवान महावीर की जीवन-लीला पर आधारित आकर्षक झांकियाँ, ढोल-नगाड़ों की थाप, भजन मंडलियों की मधुर प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक वेशभूषा में सजे श्रद्धालु विशेष आकर्षण का केंद्र बने।मुख्य स्वागत मंच पर नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा ने नारियल अर्पण कर विधिवत पूजा की और शोभायात्रा का अभिनंदन किया। उनके साथ पूर्व विधायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष, शहर मंडल अध्यक्ष, और नगर के पार्षदगण भी मौजूद रहे। सभी ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान किया।महापौर रामू रोहरा ने इस आयोजन को नगर की धार्मिक एकता और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बताया। उन्होंने आयोजन समिति और समस्त नागरिकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

