थाना सिटी कोतवाली द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

11 अप्रैल को प्रार्थी अपने किराए के मकान में करीब 9:30 बजे अपने दोस्त अरुण देवांगन ग्राम भटगांव से मो सा क्र. सी.जी.05 एस.6752 कीमती करीबन 15,000 रु० को अपने काम से मांगकर लाकर अपने घर में लॉक करके घर अंदर गया और खाना खाकर सो गया।
प्रार्थी जब 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे देखा तो खड़े किए स्थान पर मो सा नही था,तब प्रार्थी अपने मकान मालिक सूरज सेन तथा वासुदेव सेन को बताया तो मकान मालिक अपने घर के सीसीटीव्ही. कैमरा को देखा तो गजेन्द्र बांधे पिता प्रकाश बांधे सतनामी पारा जोधापुर धमतरी ने मो सा को चोरी कर ले गया हैं।
जिसे अपने स्तर पर पता तलाश किया नही मिलने पर 7 मई को थाना सिटी कोतवाली धमतरी पहुंचकर प्रार्थी लिखित आवेदन दिया गया। जिस पर तत्काल धमतरी पुलिस द्वारा प्रार्थी के कथन एवं सीसीटीव्ही० फुटेज के आधार पर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी को उनके घर के पास घुमते पकड़कर गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया।
आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और चोरी की मो सा को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 303 (2)बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विधिवत गिर० कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर हरिशंकर सिन्हा, आर महेश्वर ध्रुव,मिथिलेश तिवारी,रुपेश रजक ,भूपेंद्र पदमशाली का योगदान रहा।

