बैकुंठपुर जेल का बंदी बना मिशाल, जेल में रहकर पास की 12वीं की परीक्षा
जेल में आने के बाद भी अमीन ने जताई थी अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा
बारहवी में 57 प्रतिशत अंक किया हासिल,एक विषय में मिला डिस्टिंक्शन भी

रायपुर। जिला जेल के विचाराधीन बंदी अमीन तिर्की ने जेल में रहकर 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने 57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और एक विषय में डिस्टिंक्शन हासिल किया। अमीन तिर्की 27 जनवरी 2025 से पॉक्सो एक्ट और एससी,एसटी एक्ट के तहत जेल में निरुद्ध हैं। जेल में आने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई। जेल प्रशासन ने उनके परिजनों से परीक्षा का प्रवेश पत्र मंगवाया और न्यायालय से परीक्षा में बैठने की अनुमति प्राप्त की। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की 12वीं बोर्ड परीक्षा में अमीन ने सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय जेल प्रशासन, अधीक्षक, शिक्षिका और समस्त जेल कर्मचारियों को दिया। उनका कहना है कि जेल का सकारात्मक माहौल और प्रशासन का सहयोग उनकी सफलता में अहम रहा। प्रभारी जेल अधिकारी के अनुसार यह सफलता राज्य शासन और जेल मुख्यालय के सुधारात्मक प्रयासों का नतीजा है। इस तरह की पहल से बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में मदद मिल रही है।
