राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच 25 को गौशाला मैदान से निकालेगी ऑपरेशन सिंदूर-शौर्य यात्रा
धमतरी- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने अपने शौर्य से देश का मान बढ़ाया है। विशेष रूप से वीर जवानों ने देश की मातृशक्ति के सिंदूर की रक्षा करते हुए उनके सम्मान की रक्षा की है। जवानों ने जिस तरह से अदम्य साहस और बल से शत्रुओं से बदला लिया है, ये भारतीयों और खासकर महिलाओं के लिए गौरव की बात है। जवानों के शौर्य के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला धमतरी 25 मई को विंध्यावासिनी मंदिर गौशाला मैदान से सायं 4 बजे से ऑपरेशन सिंदूर-शौर्य यात्रा निकालेगी, जिसकी अगुवानी महिलाएं करेंगी। शौर्य यात्रा के जरिए महिलाएं देश के प्रति प्रेम और सेना के प्रति सम्मान प्रकट करेंगी। ये बातें जिला स्वाभिमान मंच की सदस्यों ने कही। शोभा यात्रा का जिक्र करते हुए मंच के सदस्यों ने बताया कि सिंदूर शौर्य यात्रा में महिलाएं अपने बच्चों को सैनिक का वेश धारण कर ला सकती हैं। वहीं महिलाओं को पारंपरिक वेशभूषा में इस आयोजन में शामिल होने कहा गया है। उन्होंने बताया कि रविवार 25 मई को दोपहर 3.30 बजे एकत्रीकरण होगा और 4 बजे से सिंदूर शौर्य शोभा यात्रा निकलेगी, जो शहर के गौशाला मैदान से निकलकर राम बाग चौक,मराठापारा चौक, गणेश चौक ,कचहरी चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी । इसमें देश भक्ति गीत, सैनिक एवं मातृ शक्ति के सम्मान के नारे लगाए जायेंगे। शोभा यात्रा के बाद गांधी मैदान में सभा का कार्यक्रम होगा जिसमें वक्ताओं के द्वारा इस कार्यक्रम उद्देश्य के विषय में विचार रखा जायेगा। पश्चात् राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिये जाने वाले ज्ञापन का मंच के संयोजक द्वारा वाचन किया जायेगा। फिर आभार प्रकट के साथ सभा का समापन होगा।मंच के सदस्यों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर-शौर्य यात्रा ऐसी सभी वीरांगनाओं के भी पुण्य स्मरण का अवसर होगा, जिन्होंने ऐतिहासिक काल से वर्तमान तक देश और स्वत्व की रक्षा के लिए न केवल अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, बल्कि पुरुष वर्ग को भी वीरता के संस्कार दिए। उन्होंने माता जीजाबाई, पन्ना धाय, रानी दुर्गावती, महारानी लक्ष्मीबाई, हांडा रानी, रानी पद्मिनी, राजा दाहर पुत्रियां, सूर्या और परिमला से लेकर आज की व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी तक की विशाल परंपरा की गौरव गाथा को याद करने का यह अवसर है.ऑपरेशन सिंदूर-शौर्य यात्रा के जरिए हम अपने पूर्व सैनिक, वर्तमान सैनिक और शहीद व बलिदानी जवानों और उनके परिवारों के प्रति भी आभार व्यक्त करेंगे। इन्हीं वीर परिवारों के अपूर्व त्याग के कारण ही हमारे वीर जवान सीमा, देश और हमारी सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। उन्होंने जिलेभर के युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल ,उपस्थित होने आह्वान किया है। मंच के संयोजक, सहसंयोजक एवं सदस्यों ने सभी मातृशक्तियों का आह्वान करते हुए उन्हें विशेष रूप से इस ऑपरेशन सिंदूर-शौर्य यात्रा में शामिल होने कहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं ही परिवार को संस्कारित करती हैं। ऐसे में परिवार में देशभक्ति का भाव जगाने में महिलाओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है। इसके साथ ही उन्होंने सभी संगठन, संस्था और समाजों का भी आह्वान करते उन्हें इस शौर्य यात्रा एवं सभा में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि भारत को मां मानने वाला हर परिवार इस शौर्य यात्रा में शामिल होना चाहिए।

