विधायक अजय चंद्राकर ने चरमुडिय़ा में किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण


मूलचंद सिन्हा
कुरुद। गांवों की तरक्की, बच्चों की मुस्कान और भविष्य की नींव जब एक साथ जुड़ती हैं, तब एक नया इतिहास रचा जाता है। ऐसा ही एक सुनहरा क्षण ग्राम चरमुडिय़ा ने देखा जब पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के कर-कमलों से नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन केंद्र क्रमांक 2 का लोकार्पण हुआ। उद्बोधन में श्री चंद्राकर ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल भवन बनाना नहीं, बल्कि समाज के सबसे कोमल और भविष्यधारी वर्ग हमारे बच्चों को वह आधार देना है, जिससे वे स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारित नागरिक बन सकें। चरमुडिय़ा का यह आंगनबाड़ी भवन इसी संकल्प की सिद्धि है। उन्होंने आगे कहा कि बाल विकास, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस कार्य के लिए बधाई दी। ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन बच्चों के पोषण, सीखने और खेल-मनोरंजन के लिए सुरक्षित और आधुनिक सुविधा प्रदान करेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी विश्वास दिलाया कि वे पूरी लगन से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करेंगी। चरमुडिय़ा में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण केवल एक सरकारी योजना का निष्पादन नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी नेतृत्व और समर्पित प्रशासन की संयुक्त प्रेरणा है। अजय चंद्राकर द्वारा किया गया यह कार्य क्षेत्र के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है, जो सेवा, सुशासन और समर्पण की भावना को जीवंत करता है।