साय सरकार समस्याओं से नहीं डरती बल्कि समाधान पर फोकस करती है-रामू रोहरा
इंडोर स्टेडियम में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए महापौर

धमतरी। तीसरे चरण का समाधान शिविर का आयोजन आज इंडोर स्टेडियम में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप निगम महापौर रामू रोहरा शामिल हुए। इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि साय सरकार आपके द्वार के तहत शिविर में विभागीय स्टाल लगाए गए जहां पर पहुंच रहे लोगों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र हो रहा है। मुझे बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि धमतरी जिले में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों में से 98 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो चुका है इसके लिए मैं प्रशासनिक अमले को बधाई देता हूँ। आज इस शिविर में कई लोगों की समस्याओं का हल तुरंत हो रहा है। ये प्रदेश के संवेदनशील मुखिया नजरिया जो उन्होंने सुशासन तिहार के जरिये संपूर्ण प्रशासनिक अमले को जमीनी स्तर पर उतारा है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने अंत में कहा कि साय सरकार समस्याओं से नहीं डरती बल्कि वह समस्याओं के समाधान पर फोकस कर आम जनमानस को राहत देने पर कार्य करती है।
