देर रात शहर में अनावश्यक घुम कर शांति भंग रहे दो और निगरानी बदमाशों को भेजा गया जेल

धमतरी पुलिस द्वारा शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधिक तत्वों, देर रात्रि घुमने वाले,नशा खोरी,अड्डे बाजी,चाकू बाजी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।कल थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा कल रात्रि में और पेट्रोलिंग गश्त की द्वारा
शहर के अलग-अलग वार्ड रिसाई पारा वार्ड,स्टेशन पारा,मकई चौपाटी,लाल बगीचा वार्ड,हटकेश्वर वार्ड के पीछे सुनसान जगहों में घुमकर कर पेट्रोलिंग किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान कल रात्रि में शहर में शांति भंग कर घुम रहे 2 और निगरानी बमामाशों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170/ 125,135 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पकड़े गए बदमाशों में अनीस कोशियारी पिता युनुस कोशियारी 36 वर्ष म्युनिसिपल स्कूल के पीछे रिसाईपारा धमतरी,लक्की यादव पिता महेश यादव 19 वर्ष,लाल बगीचा तूफान चौक धमतरी शामिल है.धमतरी पुलिस द्वारा शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने ऐसे अपराधिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
