बाइक सवार दो युवकों को टाटा एस ने मारी ठोकर, दोनों की मौत
धमतरी-ग्राम रांवा में शुक्रवार की दोपहर टाटा एस की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक को 108 एंबुलेंस से और दूसरे को रक्तदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान और डूमन साहू ने जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बागतराई निवासी नामदेव साहू और निरंजन चांद शुक्रवार की दोपहर धमतरी की ओर अपने बाइक क्रमांक सीजी 07 एल एन 2954 में आ रहे थे। जैसे ही वह ग्राम रांवा के अटल चौक के पास पहुंचे थे सामने से आ रही तेज रफ्तार टाटा एस वाहन का चालक ठोकर मार कर फरार हो गया। एक गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। लोगों में इस दौरान आक्रोश भी देखा गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।