Uncategorized
नशा मुक्त भारत की ओर एक सशक्त कदम
महापौर रामू रोहरा, आयुक्त प्रिया गोयल, एवं उपायुक्त पी.सी. सार्वा,सरिता बहन की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान हेतु बैठक का आयोजन
आज नगर निगम कार्यालय में महापौर श्री रामू रोहरा, आयुक्त श्रीमति प्रिया गोयल,उपायुक्त श्री पी.सी. सार्वा, सरिता बहन के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, फ्रीडम अकैडमी, गायत्री परिवार, राधा स्वामी सत्संग परिवार, स्थानीय थिएटर ग्रुप, स्पोर्ट्स प्रशिक्षक एवं अन्य सामाजिक सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य
बैठक का मुख्य उद्देश्य था—क्षेत्र में बढ़ते नशा सेवन की प्रवृत्ति पर नियंत्रण पाना और समाज को नशा मुक्त बनाना। सभी प्रतिनिधियों ने नशे की लत को एक सामाजिक अभिशाप मानते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाने का संकल्प लिया।