जनता की जागरूकता एवं सक्रियता से शासन के कल्याणकारी योजनाएं सफल हो सकती है-रंजना साहू
जिला स्तरीय दुग्ध समितियों का हुआ प्रशिक्षण

धमतरी। जिला स्तरीय दुग्ध सहकारी समितियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत 24 जून को दुग्ध शीत केंद्र ग्राम मुजगन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू पूर्व विधायक धमतरी, कार्यक्रम अध्यक्ष परिणीता साहू पूर्व संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ रायपुर, विशिष्ट अतिथि प्रदीप ठाकुर उपायुक्त सहकारिता धमतरी, डॉक्टर एम एस बघेल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं धमतरी, डॉक्टर ए एन दीक्षित पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी, डॉक्टर टी आर वर्मा अतिरिक्त उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं धमतरी, सी पी साहू प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी संघ धमतरी की गरिमामयी में उपस्थिति रही.मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि कृषि कार्य करने वालो के अतिरिक्त दुग्ध उत्पादन, मत्स्य उत्पादन, मुर्गी पालन करने वाले लोग भी किसान हैं। हमें इस प्रशिक्षण के बाद अपने गांव में इसकी जानकारी का विस्तार करना है। धान उत्पादन एवं सिंचाई क्षमता में धमतरी जिला अग्रणी है। हमें उन्नति को अपना लक्ष्य बना लेना है। आज भी दुग्ध का कोई विकल्प नहीं है। जनता की जागरूकता एवं सक्रियता से शासन के कल्याणकारी योजनाएं सफल हो सकती है। उपायुक्त सहकारिता प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जिला सहकारी संघ अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी निभा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के पूर्व संचालक परिणीता साहू ने कहा कि सहकारी संस्थाएं किसानों के आर्थिक, सामाजिक, नैतिक उत्थान हेतु कार्य कर रही है। प्रवक्ता डॉ दीक्षित ने केंद्र सरकार के सहकार से समृद्धि के अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय के बढ़ते कदम के अंतर्गत 54 पहलों पर उनकी प्रगति पर जानकारी दी। कार्यक्रम समापन पश्चात दुग्ध शीत केंद्र परिसर में एक पेड़ मां के नाम का पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संघ प्रबंधक ए पी गुप्ता ने किया।