कुरूद के प्राचीन ऐतिहासिक राधाकृष्ण मंदिर का नवनिर्माण: विधायक अजय चन्द्राकर ने किया लोकार्पण

रथयात्रा के पावन अवसर पर बजरंग चौक कुरूद में प्राचीन ऐतिहासिक राधाकृष्ण मंदिर का नवनिर्माण कराया गया जिसका विधिवत लोकार्पण मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद, अध्यक्षता ज्योति भानु चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथियों में तोरण प्रसाद दुबे, जितेन्द्र जोगी, राकेश मिश्रा के आतिथ्य में एवं गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया गया.इस मंदिर को बनाने के लिए स्वीकृति अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से शासन द्वारा प्राप्त हुआ था जिसे पूर्ण कर आज रथ यात्रा के पावन अवसर पर गणमान्य अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोकार्पण किया गया. इस पुण्य अवसर पर विधायक अजय चन्द्राकर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने नगर वासियों एवं श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ दिये है.इस अवसर पर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी निरंजन सिन्हा , भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, भाजपा नगर संयोजक भोजराज चन्द्राकर, पूर्व न.प. उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, मंडल महामंत्री प्रभात बैस, वरिष्ठ भाजपा नेता नंदु चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर, ललित दाऊ, राधे चन्द्राकर, प्रकाश ढींवर, विकास चन्द्राकर, पार्षदगण वार्ड पार्षद सितेश सिन्हा, मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी,पूर्व पार्षदगण महेश सिन्हा, सुनील चन्द्राकर, राघुवेन्द्र सोनी, पत्रकारगण जमाल रिज़वी, धनसिंह सेन, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ में सुरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश साहु, भारत साहू पप्पी चैनवानी, टेकू साहू खिल्लू देवांगन खेमराज सिन्हा, अनुराधा साहू सुरेखा चन्द्राकर, चुनमुन रवि, अजय कुमार, हेमंत सोनी, जितेंद्र चन्द्राकर, लतेश चन्द्राकर, संतोष बैस, कमलेश रेड्डी, किशोर यादव, भारत ठाकुर, मोहन सुखरामणी, संजय सेन, निरंजन सेन, नरेन्द्र सेन, कमल सोनी, बल्लू यादव, प्रेम साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए.
