गुंडे, बदमाशो, नशापान, दुर्घटना, नशेड़ी ड्रायवरो, चोरी सहित अन्य अपराधो पर गंभीर है एसपी सूरज सिंह परिहार
मंदिरो में चोरी के मामले में एसपी के मार्गदर्शन में मिली बड़ी सफलता
दो महीने के अल्प कार्यकाल में ही एसपी ने बनाई जिले में अलग पहचान, बेहतर पुलिसिंग के लिए कर रहे हर संभव प्रयास

धमतरी। एसपी सूरज सिंह परिवार को जिले में पदस्थ हुए दो महीने ही हुए है और इतने कम समय ही जिले में एसपी ने बेहतर पुलिंसिंग के लिए हर संभव प्रयास कर अपनी अलग पहचान बनाई है।
एसपी लगातार अपराधों के रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशो पर लगाम कस रहे है। नियमानुसार असामाजिक तत्वों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आदतन अपराधी जिला बदर किये जा रहे है। गुंडे बदमाशो की क्लास ली जा रही है। जिससे पुलिसिंग बेहतर हो रही है। बदमाशो में कानून का भय नजर आ रहा है। अवैध नशापान के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई का जा रही है। संदिग्ध क्षेत्रो में पुलिस औचक दबिश देकर नशेड़ी युवकों पर कार्रवाई कर रही है। एसपी के जिले में पदस्थ होने के बाद दुर्घटनाओं में कमी लाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लगातार हादसे नशे में वाहन चलाने के कारण होते है इसलिए उनके निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस के प्रयासो से दुर्घटनाओं में कमी आ रही है। अवैध शराब व गांजा के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।
बीते मई के अंतिम व जून माह में धमतरी व कुरुद क्षेत्र में 7 चोरियां अलग-अलग मंदिरो में हुई जिसके पश्चात पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री परिहार ने स्वयं जांच टीम का मार्गदर्शन किया, हर अपडेट की जानकारी ली। आखिरकार उनके कुशल मार्गदर्शन में पुलिस को अन्तरजिला चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता मिली। जिससे कुरुद के 2 और धमतरी के 5 मंदिरो में हुई चोरी का खुलासा हो पाया। यह एसपी व जिला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
सीसीटीवी कैमरे लगाए और क्वालिटी बेहतर रखे
एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले वासियों से बेहतर पुलिसिंग हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि किसी भी अपराध के निराकरण के लिए आज के दौर में सीसीटीवी कैमरे काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए व्यापारी दुकानों में व सक्षम लोग घरो व कालोनियों में अनिवार्य रुप से सीसीटीवी लगवाए। साथ ही इस बात का ध्यान अवश्य रखे की कैमरे 24 घंटे चालू रहे। साथ ही कैमरे की क्वालिटी बेहतर हो ताकि किसी भी प्रकार से अपराध के पश्चात पुलिस को मद्द मिल सके। कैमरे आम जनता की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
बाहरी व किरायेदारों की दे जानकारी
एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि सभी किरायेदार अपने मकानो को किराये से देने से पहले किरायानामा बनवाये। किरायेदार की निर्धारित फार्मेट में सम्पूर्ण जानकारी पुलिस के साथ साझा करें। इसके अतिरिक्त रोहंग्यिा, बांग्लादेशी या अन्य विदेशी नागरिकों हो तो तत्काल पुलिस को दे। स्वयं व समाज की सुरक्षा के लिए जागरुक रहे।
सालो से जमे पुलिस वालों का होगा तबादला
एसपी श्री परिहार ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के पदस्थापना व कार्यो की समीक्षा के पश्चात जल्द तबादला सूची जारी होगी ताकि कामकाज में और कसावट लाये जा सके। साथ ही पुलिसिंग को और बेहतर किया जा सकें। दो सालो या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिस वालों का तबादला किया जाएगा।
