सोनकर समाज है मेहनती समाज : रंजना साहू
विधायक ने सोनकर समाज भवन में शेड निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
धमतरी। धमतरी सोनकर समाज भवन में विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत विधायक निधि से 5 लाख के शेड निर्माण का लोकार्पण करने सामाजिक भवन रामबाग विधायक रंजना साहू ने पहुंच कर किए, उन्होंने ने कहा कि सोनकर समाज एक मेहनती समाज है पहले सोनकर समाज की एक पारंपरिक व्यवसाय सब्जी विक्रेता थी, पर आज ऐसा नहीं है पुराने पीढ़ी के लोग खेती बाड़ी करके सब्जी व्यवसाय करके अपने भविष्य के कर्णधार बच्चों को बहुत पढ़ाया लिखाया है, आज सोनकर समाज एक शिक्षित समाज के रूप में जाना जाता है, सोनकर समाज शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भी और व्यवसाय जगत में भी बहुत आगे हैं। सोनकर समाज से धमतरी नगर से ही लगभग 12 एमबीबीएस डॉक्टर और 4 एमएस सर्जन डॉक्टर है, जो निरंतर समाज की सेवाएं कर रहे हैं, सभी अपने सेवा कार्य मे लगे है ऐसे समाज को विधायक ने मंचपर सादर नमन किए। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय साहू मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र रोहरा नेता प्रतिपक्ष, समाज प्रमुख व रामबाग वार्ड पार्षद धनीराम सोनकर, भाजपा शहर मंडल अखिलेश सोनकर, निलेश लूनिया संतोष सोनकर, रामेश्वर सोनकर, अमन सोनकर, नरेश सोनकर, सुदामा सोनकर, काशी सोनकर, धनेश सोनकर, जीवन सोनकर, लक्ष्मण सोनकर, दिनेश सोनकर, सहित सोनकर समाज के पदाधिकारी एवं अत्यधिक संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।