गुरुकुल विद्यासागर विद्यालय लोहरसी में हर्षोउल्लास से मना गुरु पूर्णिमा पर्व

धमतरी- गुरुकुल विद्यासागर विद्यालय लोहरसी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया.विद्यालय के प्रधान पाठक भारत लाल साहू ने अनेक उदाहरणों से गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। शिक्षिका झामीन साहू ने कहा गुरुजनों से ही हमें सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है। केशर सिन्हा ने बताया कि महर्षि वेदव्यास जी के जन्मदिवस के अवसर पर गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया जाता है। मैडम ज्ञानेश्वरी साहू ने बताया कि जन्म देने वाली मां पिता धरती माता विद्यालय के शिक्षक एवं आध्यात्मिक गुरु हमारे जीवन में पांच प्रमुख गुरु होते हैं। मैडम खोमेश्वरी साहू मैडम मनीष साहू मैडम टामेश्वरी कंवर आया मां गुणिता साहू आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।बालक बालिकाओं में कुमारी निशा कुमारी रितिका कुमारी भावना कुमारी गुनगुन धैर्य कुमार संजय कुमार कुमारी लिसा कुमारी भूमिका कुमारी लावण्या कुमारी आराध्या फलेंद्र कुमार मोक्ष कुमार ने भाषण एवं कविता पठन में भाग लिया।विद्यालय के शालानायक हेमंत गजेंद्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कुमारी भार्गवी शांडिल्य एवं कुमारी कुमुद साहू ने शानदार मंच संचालन किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। कुमारी निशा कुमारी रितिका कुमारी भावना के साथ सभी बच्चों ने सरस्वती वंदना गायन किया। छात्र परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को गुलाल एवं पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया।
