Uncategorized
रुद्रेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर पूर्व विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू ने की महाआरती

धमतरी। सावन माह के प्रथम सोमवार को महानदी के पावन तट ग्राम रुद्री में स्थित प्राचीन रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित कर पूरे क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने आशीर्वाद लिया। साथ ही महाआरती में शामिल हुई। ज्ञात हो कि बोलबम कांवरिया कल्याण संघ द्वारा विगत 33 वर्षों से लगातार निकालीं जाने वाली कांवर यात्रा के प्रमुख दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता एवं कावरियों का सम्मान कर क्षेत्र वासियों को पवित्र सावन माह की बधाई शुभकामनाएं दी।

