Uncategorized
20 वर्षों की देश सेवा के बाद सैनिक अभिषेक देवांगन का निगम सभापति सहित वार्डवासियों ने किया सम्मान

धमतरी। सोरिद वार्ड निवासी एवं भारतीय एयरफोर्स में 20 वर्षों तक देश सेवा देने वाले अभिषेक देवांगन का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान समारोह नगर निगम सभापति श्रीमती कौशल्या देवांगन एवं समस्त वार्डवासियों द्वारा आयोजित किया गया, सभापति कौशल्या देवांगन ने अभिषेक देवांगन की वीरता, अनुशासन और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि देश की सेवा करना सर्वोच्च धर्म है और ऐसे सैनिक हमारे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे अभिषेक देवांगन से प्रेरणा लें और राष्ट्र सेवा की भावना को आत्मसात करें। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने भी अभिषेक देवांगन के साथ बिताए पलों को साझा किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। सम्मान समारोह में पुष्पमाला, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर श्री देवांगन का अभिनंदन किया गया।


