निजी जर्जर भवनों के मालिकों को निगम थमा रही नोटिस, लेकिन स्वयं के जर्जर हो रहे काम्पलेक्सों की नहीं ले रही सुध
निगम के नये बस स्टैण्ड और पुराना बस स्टैण्ड स्थित व्यवसायिक काम्पलेक्स की स्थिति होती जा रही खराब, हादसे का बन सकती है कारण
छत की दीवारों में सीपेज, उखड़ रहा प्लास्टर, छड़े लटक रही बाहर, मरम्मत व देखरेख के आभाव में तेजी से कमजोर हो रहे काम्पलेक्स

धमतरी। नगर निगम धमतरी द्वारा बारिश के मौसम में पुराने कमजोर और जर्जर मकानों के क्षतिग्रस्त भराभरा कर गिरने से होने वाले जानमाल के नुकसान की आंशका से 50 निजी मकान, भवन मालिकों को नोटिस थमाया है और जनसुरक्षा को देखते हुए तत्काल जर्जर, मकानों को ढहाने या मरम्मत कराने के निर्देश दिए है निगम की यह पहल सराहनीय है लेकिन जब बात निगम के स्वयं के भवनों की आती है तो यहां निगम की गंभीरता नजर नहीं आती है दूसरों को सख्त निर्देश और सीख देकर वाहवाही लुटने वाली निगम अपने ही व्यवसायिक कॉम्पलेक्सो की सुध लेना भुल चुकी है।
बता दे कि नगर निगम के शहर में तीन बड़े व्यवसायिक कॉम्पलेक्स है। नया बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड स्थित राजीव कॉम्पलेक्स और रत्नाबांधा रोड स्थित कॉम्पलेक्स उक्त तीनों कॉम्पलेक्स की अधिकांश दुकाने शुरु से ही किराये पर है जिनसे किराया भी निगम को आय के रुप में मिलता है। लेकिन जब बता सुविधा की आती है तो निगम अपनी जिम्मेदारी निभाना भुल जाता है। यही कारण है कि सालों से इन कॉम्पलेक्सों की जर्जर हो रही स्थिति का जायजा तक नहीं लिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि नये बस स्टैण्ड स्थित कॉम्पलेक्स की दीवारों छतों से पानी सीपेज होता है दीवानों में सीलन भी रहता है। कई जगह से छत का प्लास्टर उखड़ रहा है। कॉम्पलेक्स दिन प्रति दिन कमजोर हो रहा है। ऐसे में यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले कुछ सालों में यह कॉम्पलेक्स उपयोगविहीन हो सकता है। वहीं राजीव कॉम्पलेक्स की भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां व्यापारियों द्वारा स्वयं के खर्च से अपनी सुविधा अनुसार दुकानों का मरम्मत कराया जाता है। इसलिए दुकाने अब तक व्यापार के लायक बची है। अन्यथा यहां भी कई जगह से प्लाटर उखड़ते रहता है। छड़े बाहर लटक रही है। दीवालों में सीपेज, सीलन की समस्या बनी रहती है। रत्नाबांधा रोड स्थित व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का भी बुरा हाल है। यहां भी गंदगी हमेशा फैली रहती है।
स्वच्छता पर भी फोकस नहीं

मरम्मत के साथ ही उक्त भवनों के स्वच्छता पर भी निगम ध्यान नहीं देती। यहां महीनों तक शौचालय, मूत्रालयों की सफाई नहीं होती। कॉम्पलेक्स में भी कचरे और गंदगी का ढेर लगा रहता है मूत्रालय में असहनीय दुर्गंध उठती है। नये बस स्टैण्ड स्थित कॉम्पलेक्स में तो महीनों से ताला जड़ दिया गया है। इससे कॉम्पलेक्स के व्यापारियों को प्रसाधन के लिए भारीे असुविधा होती है। लेकिन विडम्बना है कि स्वच्छता का दंभ भरने वाली नगर निगम का इस ओर ध्यान ही नहीं है।
”पुराना बस स्टैण्ड स्थित राजीव कॉम्पलेक्स व नये बस स्टैण्ड स्थित निगम के काम्पलेक्स के मरम्मत हेतु टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है जल्द ही मरम्मत शुरु होगा। निगम अपने भवनों के मेंटेनेस के प्रति गंभीर है।ÓÓ
विजय मोटवानी
सभापति, आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग
नगर निगम धमतरी
