हरियाली पर्व के दिन सड़के हुई खून से लाल : सात हादसो में एक की मौत, दर्जन भर घायल


धमतरी। हरियाली पर्व के दौरान सड़के खून से लाल हुई। कल कई सड़क हादसे हुए जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर गंभीर से घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात्रि लगभग दो बजे रेत से भरी दो हाईवा वाहनो में भीषण टक्कर हो गई हादसे में एक हाईवा के कंडक्टर की मौत हो गई। जबकिी चालक गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाले हाईवा के कंडक्टर लक्की यादव की मौके में ही मौत हो गई जबकी उसका चालक उमेश दास बुरी तरह घायल हुआ था। इस भीषण हादसे के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी के चालक और कंडक्टर घंटो तक फंसे हुए थे। जिन्हे लोगो की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा था। किन्तु सुबह तक उन्हें निकाला नहीं गया था। पश्चात गैस कटर के माध्यम से भारी मशक्कत के बाद उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला गया, मगर जब तक कंडक्टर की मौत हो गई थी।
इसके अतिरिक्त 6 और सड़क हादसे कल हुए। जिसमें दर्जन भर लोग घायल हुये। गुरुवार की शाम ग्राम आमदी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई थी, इस हादसे में 6 लोग घायल हुये है, जिसमें डाबिल सोरी येशु सोरी, भानू पटेल, रुपेश समेत एक अन्य का नाम शामिल है, जो कि ग्राम आमदी और ग्राम पेरपार क्षेत्र के रहने वाले बताये गये है। वही दूसरा हादसा भी आमदी के पास ही हुआ है, जिसमें खड़ी कार से एक बाइक टकरा गई थी, इस हादसे में बाइक सवार घायल हुआ इसके अलावा एक हादसा गंगरेल मार्ग में ग्राम मरादेव के पास हुआ है। जहां एक कार पेड़ से टकरा गई थी, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर कार क्षतिग्रस्त हुई है, वहीं एक अन्य घटना बहीगांव बोराई क्षेत्र में हुई है, जहां अज्ञात कार की ठोकर से एक बाइक सवार घायल हुआ है, जिसका नाम मतेश कुमार बताया गया है।
वहीं बेलर भूमका रोड पर दो बाइक में भिड़तं हो गई जिसमें मुकेश निषाद रानीगांव और लोकेन्द्र साहू भखारा घायल हो गये। वहीं तहसील आफिस नगरी के पास दुर्घटना घटी जिसमें आशीष साहू घायल हुआ। जिसे नगरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
