पेयजल सप्लाई व्यवस्था होगी बेहतर : 42.48 लाख की मिली स्वीकृति, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बदले जाएंगें पुराने पंप

धमतरी। पेयजल सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु 42.48 लाख रुपये की स्वीकृति नगर निगम को मिली है। जिससे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पुराने पंपो को बदला जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार 15वें वित्त आयोग अंतर्गत टाईड ग्राण्ट के पेयजल प्रबंधन अंतर्गत प्रस्तावित कार्य किये जाने हेतु 42.48 लाख की स्वीकृति नगरीय प्रशासन व विकास विभाग द्वारा मिली है। जिसके तहत धमतरी निगम क्षेत्रांतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (क्षमता 14.70 एम.एल. डी.) में वर्टीकल मोटर पम्प एवं हॉरिजेन्टल सेन्ट्रीफ्यूगल मोटर पम्प प्रदाय एवं स्थापना कार्य किया जाएगा। जल विभाग द्वारा प्लांट के अन्य उपकरणों के आधुनिकरण की योजना भी तैयार की जा रही है जिससे पानी की शुद्धता और वितरण क्षमता में बढ़ोतरी होगी
शहरवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा प्रदान करने सफल हो रहे महापौर व जल विभाग अध्यक्ष

महापौर रामू रोहरा शहरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने गंभीर है। इसी का परिणाम है कि लगातार बुनियादी सुविधाएं बेहतर बनाने में सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में निगम जल विभाग अध्यक्ष अखिलेश सोनकर भी पेयजल सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे है। महापौर रामू रोहरा के प्रयास से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप स्थापना हेतु 42.48 लाख की स्वीकृति मिली इस निर्णय से जल आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुचारू होगी तथा नागरिकों को निर्बाध पानी की सुविधा मिलेगी। महापौर ने साथ ही प्लांट परिषद में सुरक्षा और रखरखाव के लिए अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भी पेश किया है जिससे मशीन की उम्र बढ़ेगी और खराबी की संभावनाएं कम होगी जल विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर ने कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जितने भी मशीन लगी हुई है वहां अत्यधिक पुरानी है जिसके कारण से समय-समय पर तकनीकी समस्याएं आती रहती है और पेयजल आपूर्ति समय-समय पर बाधित होती रहती है उसको ध्यान में रखते हुए महापौर को ध्यान आकर्षण कराया और मांग पत्र सौंपा और तत्काल प्रभाव से महापौर ने स्वीकृति दिलाई।
