Uncategorized

साहू समाज भखारा तहसील ने मनाया हरियाली एवं रक्षाबंधन महोत्सव

उद्यमिता को अपनाकर आगे बढ़े साहू समाज : अजय चंद्राकर

कोई भी समाज या व्यक्ति उद्यमिता को अपनाकर समाज को आगे ले जा सकता है। उद्यमिता नए व्यवसाय की स्थापना और विकास की प्रक्रिया है, जो आर्थिक विकास, नवाचार और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल व्यक्तिगत रूप से लाभान्वित करती है, बल्कि पूरे समाज के लिए भी फायदेमंद होती है। उक्त बातें मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने तहसील साहू समाज भखारा द्वारा आयोजित हरियाली एवं रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में कही.
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में ओबीसी बाहुल्य वाला साहू समाज संख्या बल में आगे है किंतु उद्यमिता के मामले में पीछे है। कुरुद विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क विकास की दिशा में जो कार्य हुए है वह छत्तीसगढ़ में अन्य जगह देखने को नहीं मिलेगा बावजूद लोग आगे कदम बढ़ाने में पीछे हैं। उन्होंने बताया कि शासन से हर समाज के लिए मांग व बिना मांग के भवन दिये पर उपयोगिता शून्य है। जब तक आप अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग नहीं करेंगे, तरक्की नहीं दिखेगी।साहू समाज द्वारा सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कला को बढ़ावा देने के लिए रविवार को कृषि मंडी प्रांगण भखारा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत माता कर्मा की पूजा अर्चना एवं मुख्य अतिथि एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन के हाथों मंडी प्रांगण में पौधरोपण कर किया गया। स्वागत भाषण तहसील साहू समाज अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने दिया। संचालन कोषाध्यक्ष गणेशराम साहू ने किया। स्वागत एवं अतिथि उद्बोधन के साथ तर्रागोंडी, कोरी, डोमा, कोसमर्रा, सेमरा, भखारा परिक्षेत्र साहू समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हरे रंग की साड़ी पहनी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान समाज की महिलाओं ने अतिथियों को राखी भी बांधी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद एवं राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंदूलाल ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम केवल भीड़ जुटा लेने या अच्छे अच्छे भाषण दे देने से पूरा नहीं हो जाता बल्कि इसकी सार्थकता तभी है जब कार्यक्रम के उद्देश्य को जाने। उन्होंने हरियाली एवं रक्षाबंधन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सदैव एक सूत्र में बंधकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना ही असली रक्षाबंधन है। साथ ही हरियाली उत्सव मनाना तभी सफल होगा जब हम हर साल किसी न किसी के नाम से एक पेड़ जरूर लगाएं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए समाज के गरीब तबके के बच्चों की उच्च स्तरीय पढ़ाई में मदद करने का आव्हान किया ताकि कल वही बच्चा अगर कलेक्टर, एसपी या डॉक्टर बने तो गर्व से हमारा समाज का सीना तान सकें.नगर पंचायत अध्यक्ष ने भखारा भठेली के इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की.उन्होंने नगर में आयोजन के लिए तहसील संघ को बधाई दी. समाज जन से नगर विकास के लिए सहयोग मार्गदर्शन माँगा.
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि विपिन साहू पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू, संघ, दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, मालकराम साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद, श्रीमती गीतेश्वरी साहू अध्यक्ष जपं कुरूद, श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू, महेन्द्र साहू रामायणी डांडेसरा ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर श्रीमती ज्योति हरख जैन अध्यक्ष नपं भखारा, तोरण साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, हरख जैन,श्रीमती केकती साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, कंवल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ नगरी, विष्णु साहू उपाध्यक्ष नपं भखारा बतौर विशिष्ट अतिथि के अलावा समस्त पार्षद गण आदि सामाजिक पदाधिकारीगण गिरधारी साहू, मीलूराम साहू, नन्दकुमार साहू, भोलाराम साहू, दयालुराम, होमेन्द्र साहू, चोवाराम साहू, राकेश साहू, राजू साहू, छेदन साहू, जितेंद्र साहू, राजू साहू समेत बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!