जीएसटी सुधार: व्यापारिक सुविधा और विकास की नई दिशा-राजा रोहरा

धमतरी । राजा रोहरा प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित जीएसटी सुधार देश की कर प्रणाली को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का सशक्त कदम है। यह केवल टैक्स दरों में बदलाव नहीं, बल्कि व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए राहत और अवसर का द्वार खोलने जैसा है। जीएसटी में जटिलता लंबे समय से व्यापारियों की सबसे बड़ी चुनौती रही है। यदि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जैसे भारी स्लैब हटाकर संरचना को सरल बनाया जाए, तो व्यापार जगत को तत्काल राहत मिलेगी। एमएसएमई और छोटे व्यापारियों को सरल रिटर्न, समय पर इनपुट टैक्स क्रेडिट और डिजिटल प्रक्रियाओं में आसानी उपलब्ध कराना बेहद ज़रूरी है। इससे कारोबारी आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यापार सुचारु रूप से आगे बढ़ेगा। जीएसटी सुधार भारत के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। एमएसएमई और स्टार्टअप इकाइयों को राहत देने से नवाचार और स्वरोजग़ार में वृद्धि होगी।खाद्यान्न, दवाइयाँ, कपड़ा और शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएँ जैसे आवश्यक क्षेत्रों में टैक्स बोझ घटाने से जनता को सीधी राहत मिलेगी।निवेश का माहौल बेहतर होगा, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन संभव होगा।जब कर प्रणाली पारदर्शी और सरल बनेगी, तो जनता में सरकार पर विश्वास और मज़बूत होगा। महंगाई पर नियंत्रण मिलेगा और भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर ईज़ ऑफ डूइंग बिजऩेस में और सशक्त बनेगी। यह सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आर्थिक आज़ादी का नया अध्याय है। जीएसटी सुधार केवल एक वित्तीय बदलाव नहीं, बल्कि भारत के व्यापार और अर्थव्यवस्था की नई सुबह है। अगर सरकार इसे व्यापारियों की व्यावहारिक समस्याओं को ध्यान में रखकर लागू करती है, तो यह न सिफऱ् आर्थिक विकास को तेज़ी देगा बल्कि सरकार की विश्वसनीयता और जन-आस्था को भी मज़बूत करेगा।