गंगरेल मंडल अध्यक्ष मोनिका ऋषभ देवांगन ने जन्मदिन के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान

धमतरी। जिला पंचायत धमतरी महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति तथा गंगरेल मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम करेठा (अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य ग्राम) पहुँचकर ग्रामीणों व बच्चों के बीच अपनी खुशी साझा की।इस अवसर पर उन्होंने ग्राम के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हें-मुन्नों के साथ समय बिताते हुए उन्हें मिठाई एवं उपयोगी सामग्री वितरित की। साथ ही ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम में विशेष रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती प्राची शर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती अनिता यादव, ग्राम पंचायत करेठा की सरपंच श्रीमती लोकेश्वरी मंडावी, उपसरपंच घनश्याम ध्रुव, सुपरवाइजर श्रीमती रेणुका साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणगण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके जनहितैषी कार्यों की सराहना की।श्रीमती देवांगन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.


