ब्राह्मण समाज द्वारा सामूहिक करूं भात का आयोजन

धमतरी।ग्राम पंचायत मुजगहन में विप्र ब्राह्मण समाज मुजगहन धमतरी के तत्वाधान में माताओं, बहनों,बहुओं एवं बेटियों के लिए सामूहिक करूं भात का आयोजन किया गया। ब्राह्मण समाज द्वारा सोमवार को संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक स्थानीय हरदीहा साहू समाज भवन में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में ब्राह्मण समाज जिला धमतरी के पूर्व महासचिव भूपेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे, अध्यक्ष ता ब्राह्मण समाज जिला धमतरी के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र श्रोती ने की, विशेष अतिथि के रूप में विप्र ब्राह्मण समाज मुजगहन के अध्यक्ष पंडित कमल नारायण तिवारी, धमतरी तहसील ब्राह्मण समाज के मिडिया प्रमुख राजकुमार तिवारी एवं समाज के प्रबुद्ध जन राजेंद्र शर्मा एवं हरि नारायण तिवारी ने शिरकत की।
विप्र ब्राह्मण समाज मुजगहन धमतरी के पदाधिकारियों तथा कार्यकारणी सदस्यों ने कार्यक्रम के आरम्भ में सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। अतिथियों ने स्वागत के पूर्व भगवान शंकर माता पार्वती सहित भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने सर्व समाज के मातृ शक्तियो को नमन करते हुए कहा कि करूं भात का परम्परा आदि काल से चला आ रहा है, छत्तीसगढ़ में यह आयोजन भी वर्षों से चला आ रहा है,इस तरह के आयोजन में, हमारी बहनों,बेटियों बहुओं सहित माताओं का वह भी सर्व समाज से उपस्थित मातृ शक्तियो का एक साथ एक मंच पर एकत्रित हो कर दर्शन देना हम सभी के लिए गर्व की बात है।आप लोगों की उपस्थिति पाकर हम सभी धन्य हो गए,तीज पर्व के समय इस प्रकार के सामूहिक करूं भात का आयोजन छत्तीसगढ़ में प्रारम्भ हो गया है यह सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है। आज के पूरे कार्यक्रम में महिलाओं के हर्षोल्लास और एक जुटता का अदभुत दृश्य देखने को मिला यह हम सभी अतिथियों का परम सौभाग्य है।उक्त कार्यक्रम में में विप्र ब्राह्मण समाज मुजगहन धमतरी के पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।
