डीपीएस के छात्रों ने अंजनेय विश्वविद्यालय, रायपुर में किया शानदार प्रदर्शन

धमतरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रतिभाशाली छात्रों ने अंजनेय विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। टेबल टेनिस में हिमानी पांडे (कक्षा 9 ए) ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य (एकल) में मुक्ता सिन्हा (कक्षा 7 ए) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतकर द्वितीय स्थान हासिल किया। गायन (युगल) में लक्ष्य जैन (कक्षा 10 ए) और प्रमेंद्र चंद्राकर (कक्षा 10 बी) ने सुरों की सुंदर संगति प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गायन (समूह) में आन्या लुनावत (8 बी), युक्ति चोपड़ा (8 बी), निमरत कौर (8 ए), सार्या जैन (7 बी), और वोजस्वी साहू (9 ए) की टीम ने भावपूर्ण समूह गायन प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा हमारे छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक मंचों पर भी उत्कृष्टता का परिचय दे रहे हैं। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

