Uncategorized
महापौर रामू रोहरा ने रूद्री विसर्जन घाट का लिया जायजा

धमतरी। अनंत चौदस के अवसर पर गणेश विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए महापौर रामू रोहरा स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। शनिवार को महापौर रोहरा रूद्री स्थित विसर्जन घाट पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। इस अवसर पर महापौर ने भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना एवं आरती कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। रूद्री घाट परिसर में सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद पिंटू यादव, तल्लीनपुरी गोस्वामी, कुलेश सोनी, नन्दू लोधी, एवं गोपाल साहू भी उपस्थित रहे।
