महापौर ने दशहरा और नवरात्र पर्व की तैयारी को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
शहर की गौरवशाली परंपराओं को सहेज कर बढ़ाये आगे -:रामू रोहरा

35 फीट के रावण का होगा दहन, सोशल मीडिया में पूर्व में हुई है किरकिरी, अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
नवरात्र पर्व पर मंदिरों के आसपास स्वच्छता अभियान जन सहभागिता से चलाने महापौर ने किया आह्वान
धमतरी- महापौर रामू रोहरा द्वारा शहर में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण पर्व विजयदशमी जो की विंध्यवासिनी मंदिर रामलीला ग्राउंड में दो अक्टूबर को संपन्न होना है ,की तैयारी हेतु आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पी.सी. सार्वा सहित कार्यपालन यंत्री महेन्द्र जगत एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर व्यवस्थित रूप से तैयारी करनी हेतु निर्देशित किये। जिसमें रामलीला का मंचन के साथ दशानन रावण की पुतला की ऊंचाई, आतिशबाजी के प्रदर्शन पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि 2 वर्ष रावण के पुतले को लेकर सोशल मीडिया पर देश-विदेश में शहर की बदनामी तथा नगर निगम की किरकिरी हुई थी इसलिए इस वर्ष निगम के महापौर सहित प्रतिनिधियों तथा अधिकारी कर्मचारियों को पूरी सतर्कता के साथ दशहरा के इस पारंपरिक आयोजन को सफल करने के लिए अपना योगदान हेतु अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।श्री रोहरा ने कहा कि शहर की गौरवशाली परंपराओं को पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ को आगे बढ़ना नगर निगम का नैतिक धर्म है जिसके लिए हम सभी अपने कर्तव्य के साथ-साथ समर्पित भाव से सेवा के रूप में ऐसे कार्य को आगे बढ़ाया तो निश्चित ही यश, सम्मान और प्रतिष्ठा हमारे खाते में जाएगा उन्होंने मंदिरों के सामने स्वच्छता अभियान को जन सहयोग से आगे बढ़ाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करने की भी बात कही है। उन्होंने आगे बताया कि 22 तारीख से दैवीय मूर्ति स्थापना के साथ नवरात्र का प्रारंभ से विर्सजन तक तैयारी की विस्तृत तैयारी की गई है, शहर के अनेक सार्वजनिक जगहों पर माता की आराधना गरबा के रूप में भक्तिमय आयोजन किया गया है जिसके लिए निगम बुनियादी आवश्यकताओं विशेष कर साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देकर इस धार्मिक कार्य को सफल करने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेगी। इसके साथ ही विसर्जन स्थल पर भी आने वाले श्रद्धालुओं तथा देवी माता की विसर्जन हेतु अच्छे से अच्छा सेवा देने हेतु हम प्रयासरत रहेंगे। बैठक मे निगम आयुक्त प्रिया गोयल जिला भाजपा महामंत्री महेन्द्र पण्डित एम आई सी मेंबर अखिलेश सोनकर पिंटू यादव हिमानी साहू पार्षद संतोष सोनकर कुलेश सोनी अज्जू देशलहरे आशा लोधी ईश्वर सोनकर, निगम अधिकारी उपयुक्त पी सी सार्वा, महेन्द्र जगत, कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन ऐश्वर्या दिवान तरुण गजेन्द्र रोशन लोंढे वेदप्रकाश साहू उपस्थित रहे.

