श्रद्धांजलि: कवि सुरजीत नवदीप की स्मृतियां रहेंगी अमर – विधायक ओंकार साहू

प्रख्यात कवि सुरजीत नवदीप के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि यह समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। साहित्य जगत को उनकी अनुपम रचनाधर्मिता और विचारशील योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा।विधायक श्री साहू ने कहा सुरजीत नवदीप केवल कवि ही नहीं, बल्कि समाज के सजग प्रहरी थे। उनकी कविताओं में संवेदनाओं की गहराई और जीवन के विविध रंग झलकते थे। उनके जाने से प्रदेश और देश की साहित्यिक दुनिया को अपूरणीय क्षति हुई है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।विधायक श्री साहू कवि नवदीप जी की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हो कर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया. मौके पर जिला अध्यक्ष शरद लोहना , पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पुर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार , ब्लॉक कांग्रेस शहर 1 के अध्यक्ष आकाश गोलछा शामिल रहे |

