सेकंड छ. ग. स्टेट मास्टर्स रैकिंग टे.टे. चैम्पियनशिप में धमतरी के प्रकाश कछवाय उपविजेता

धमतरी। रविवार को रायपुर में आयोजित छ. ग. स्टेट मास्टर्स रैकिंग टे.टे.चैम्पियनशिप में धमतरी के प्रकाश कछवाय अपने शानदार खेल की बदौलत 75 वर्ष से उपर के वर्ग में उपविजेता बने।प्रकाश कछवाय धमतरी जिला टेबल टेनिस के संरक्षक भी हैं। रायपुर में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिस में प्रदेश भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों से भाग लिया था। प्रकाश कछवाय ने 75 वर्ष से उपर के वर्ग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।इससे पूर्व पराग दोशी जो कि धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष हैं भी 60 वर्ष से उपर वर्ग में विजेता बने थे. विदित हो कि धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ विगत 15 वर्षों से सिटी क्लब के सहयोग से क्लब के हाल में छोटे बच्चों को राजेश शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण देता आ रहा है, और शहर के कई प्रतिभावान टेबल टेनिस खिलाडियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रौशन किया है।

