Uncategorized
रोटरी क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा एवं प्री-दिवाली उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

धमतरी। रोटरी क्लब धमतरी द्वारा शरद पूर्णिमा एवं प्री-दिवाली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मनोरंजक खेलों और मधुर संगीत के बीच वातावरण उल्लासमय हो उठा। दीपों की रोशनी और मुस्कानों से सजा यह आयोजन रोटरी परिवार के आपसी सौहार्द और एकता का सुंदर प्रतीक रहा।क्लब के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।प्रेसिडेंट मनीष मित्तल, सेक्रेटरी अर्पित जैन, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अमित जायसवाल पास्ट प्रेसिडेंट मदन मोहन खंडेलवाल, बी एल जैन, घनश्याम मगर, आर के साहू, सरोज शाह, दिलीप मेहता, नंदन दोषी, सलज अग्रवाल, अजय गोयल मौजूद थे।

