Uncategorized
राज्य स्तरीय कला उत्सव में विद्याकुंज स्कूल लोहरसी के विद्यार्थियों का चयन

राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष राज्य कला उत्सव का आयोजन किया जाता है,जिसमें सबसे पहले विकासखंड स्तर पर, जिला स्तर पर और अंत में राज्य स्तर पर चयन किया जाता है l जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 में विद्या कुंज स्कूल लोहरसी से एकल शास्त्रीय गायन में नमन मिथिलेश प्रथम, एकल शास्त्रीय नृत्य अरू नेताम प्रथम एवं एकल तबला वादन में युग त्रिवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l राज्य कला उत्सव के लिए चयन हुआ है l बाल कलाकारों के इस उपलब्धि पर उनके परिवार ,समाज एवं विद्या कुंज स्कूल लोहरसी के शाला प्रबंधन, प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टॉफ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l

