निःशुल्क कमांडो प्रशिक्षण केन्द्र, मिलिट्री एकेडमी धमतरी में कमांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

धमतरी, 1 नवम्बर 2025/ निःशुल्क कमांडो प्रशिक्षण केन्द्र, मिलिट्री एकेडमी धमतरी द्वारा सेना भर्ती की तैयारी हेतु विशेष कमांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्व हवलदार जे. आर. निषाद (Instructor) के मार्गदर्शन में संचालित होगा।
प्रशिक्षण 2 नवम्बर 2025, रविवार, प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ होगा, जो बाबू पंडरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, धमतरी में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को सेना भर्ती रैली, ड्रिल एवं मेडिकल टेस्ट के लिए सक्षम बनाना है।
यह प्रशिक्षण आगामी 7 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारी के रूप में महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। इस निःशुल्क प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 2,000 युवा प्रतिभागी शामिल होंगे।
प्रशिक्षक पूर्व हवलदार जे. आर. निषाद ने बताया कि — “Pain is temporary but greatness lasts forever” — के संदेश के साथ यह प्रशिक्षण अनुशासन, साहस और फिटनेस की भावना को प्रोत्साहित करेगा।
