Uncategorized
रोटरी क्लब द्वारा श्री एमआरडी शासकीय विद्यालय में नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन

धमतरी। रोटरी क्लब द्वारा श्री एमआरडी शासकीय विद्यालय में बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की टीम ने 500 से अधिक विद्यार्थियों का संपूर्ण दंत परीक्षण किया और बच्चों को दांतों की नियमित सफाई, सही ब्रशिंग तकनीक तथा मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष मित्तल एवं सभी रोटेरियन ने पूरे शिविर में सक्रिय सहयोग दिया। बच्चों को आवश्यक सुझावों के साथ फॉलो-अप के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।