प्रमुख मार्गों पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे सक्रिय, नियम उल्लंघन पर होगी स्वचालित कार्रवाई

धमतरी-जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले के प्रमुख मार्गों एवं मुख्य चौराहों पर अत्याधुनिक एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। ये कैमरे 24×7 निगरानी करते हुए बिना हेलमेट वाहन चलाने, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता, गाड़ी की फिटनेस, एसआरटी नंबर प्लेट सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन का स्वतः पता लगाएंगे।प्राप्त डेटा के आधार पर संबंधित वाहनों के विरुद्ध स्वचालित ऑनलाइन चालान जारी किए जाएंगे। जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान ने कहा कि आधुनिक तकनीक से यातायात अनुशासन को और मजबूत किया जाएगा तथा सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित होगी।अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि समय-समय पर अपडेट रखें, ताकि अनावश्यक कार्रवाई से बचा जा सके।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा में सुधार, दुर्घटनाओं में कमी तथा व्यवस्थित यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की गई है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यातायात संस्कृति को प्रोत्साहित करने की अपील की है।

