नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ी सिनेमा की प्रभावशाली पहल : गैंग्स ऑफ रायपुर का देवश्री टॉकीज में भव्य प्रदर्शन, महापौर रामू रोहरा हुए मुख्य अतिथि

धमतरी। देव श्री टॉकीज में छत्तीसगढ़ी फिल्म गैंग्स ऑफ रायपुर का भव्य प्रदर्शन धूमधाम से प्रारंभ हुआ। उद्घाटन शो में महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और फिल्म का पहला शो देखकर कलाकारों एवं निर्माताओं का उत्साह बढ़ाया।फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर साजिद खान द्वारा किया गया है तथा निर्देशन के. शिव कुमार ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ अभिषेक चौधरी, प्रतिभा शर्मा और प्रियंका शर्मा द्वारा निभाई गई हैं, जिनके अभिनय ने फिल्म की कहानी को गहराई प्रदान की।फिल्म का मुख्य विषय समाज में बढ़ते नशे के खतरे और युवाओं के जीवन पर उसके विनाशकारी प्रभाव पर केंद्रित है। यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त प्रयास मानी जा रही है।महापौर रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा गैंग्स ऑफ रायपुर नशे जैसी गंभीर समस्या के खिलाफ एक जागरूकता अभियान है। प्रोड्यूसर साजिद खान, डायरेक्टर के. शिव कुमार और कलाकारों ने बेहद जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ इस विषय को पर्दे पर उतारा है। ऐसी फिल्में समाज को दिशा देने का कार्य करती हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से सभापति कौशल्या देवांगन, एमआईसी मेंबर अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, हिमानी साहू,पार्षद हेमन्त बंजारे, नम्रता पावर, चन्द्रभागा साहू, आशा लोधी तथा अनिता अग्रवाल उपस्थित रहे।