साल 2023 में अब तक 138 जुआरी, 96 सटोरिएं, 480 अवैध शराब विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई
लाख रुपये हुए जब्त, विगत वर्षो की तुलना में कंही अधिक हुई कार्रवाई
आईजी के निर्देशों का जिले में बेहतर तरीके से पालन कराने, बेहतर पुलिसिंग व अपराधों के रोकथाम में सफल हो रहे एसपी प्रशांत ठाकुर
धमतरी। एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में लगातार जिला पुलिस बेहतर पुलिसिंग, अपराधों की रोकथाम व सामाजिक बुराईयो पर अंकुश लगाने में सफल हो रही है। इस साल हुई कार्रवाई गत वर्षो की तुलना में कंही अधिक है। इससे स्पष्ट है कि एसपी बेहतर पुलिसिंग हेतु लगातार गंभीर है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में अब तक जिला पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई की गई है। अब तक जुआ के 33 प्रकरण दर्ज किये गये। जिनमें 138 लोगों को गिरफ्तार कर 2 लाख 84180 रुपये जब्त किये गये। इसी प्रकारी सट्टा के 94 प्रकरणो में 96 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 8320 रुपये जब्त किये गये। वहीं अवैध शराब पर भी बेहतर कार्रवाई करते हुए 478 प्रकरण दर्ज कर 480 अवैध शराब विक्रेताओं व परिवहन कर्ताओं व सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालो पर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में 3746 पौव्वा जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 85410 रुपये है। वहीं 216 लीटर देशी महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 24680 रुपये है जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त गांजा, नशे की गोलियां विक्रेताओं पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में बेहतर तरीके से पालन कराया जा रहा है। सामाजिक बुराईयों के साथ ही गंभीर अपराधो चोरी, चाकुबाजी, हत्या, लूट, बलात्कार, महिला एवं बच्चों से संबधित गंभीर अपराध पर प्रभावी कार्रवाई एसपी के मार्गदर्शन मे ंकी गई है।
बेहतर यातायात व्यवस्था व दुर्घटनाओं में कमी के प्रति है गंभीर
बता दे कि एसपी प्रशांत ठाकुर न सिर्फ अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए सक्रिय है बल्कि यातायात व्यवस्था में सुधार व दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रति भी गंभीर रहते है। समय-समय पर शहर भ्रमण कर अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के निर्देशित करते रहते है। अधिकारियों की क्राईम बैठक लेकर अपराधों के नियंत्रण की समीक्षा करते रहते है।
नक्सल क्षेत्रो में बेहतर व सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर
नक्सल क्षेत्रो में बेहतर व सामुदायिक पुलिसिंग पर एसपी प्रशांत ठाकुर शुरु से जोर दे रहे है। वे लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण कर तैनात जवानों का हौसला अफजाई करते रहते है। साथ ही ग्रामीणों व पुलिस की बीच बेहतर संवाद स्थापित करते रहे है। जिसका लाभ सामुदायिक पुलिसिंग व सूचना तंत्र मजबूत करने में पुलिस को मिल रहा है।