पूर्व विधायक होरा के जन्मदिन पर होगा सुंदरकांड पाठ व प्रसादी वितरण, की जाएगी जनकल्याण की कामना
रक्तदान, फल वितरण सहित होंगे विविध आयोजन, तैयारियों को लेकर हो रही बैठक
होरा फैंस क्लब द्वारा घर-घर जाकर जनता को दिया जा रहा आमंत्रण
धमतरी। पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा क्षेत्र के जन नायक व स्थापित नेता के रुप में जाने जाते है। उनके जन्मदिन को समर्थकों द्वारा हर वर्ष यादगार सेवाभावी कार्यो से बनाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष पूर्व विधायक होरा के जन्मदिन पर जनकल्याण की कामना के साथ सुन्दरकांड पाठ का आयोजन 15 अगस्त सुबह 10 बजे रायपुर रोड स्थित सानिध्य भवन होरा निवास में होगा। इसके पश्चात दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्री हनुमान प्रसादी का वितरण भक्तों को किया जायेगा। बता दे कि उक्त आयोजन होरा फैन्स क्लब एवं हनुमान भक्तों द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक होरा के जन्मदिन के अवसर पर विविध आयोजन होंगे। जिसमें रक्तदान व फल वितरण भी शामिल है। कार्यक्रम को वृहद रुप से मनाने व सफल बनाने होरा फैंस क्लब द्वारा व्यापाक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिसके संबंध में लगातार बैठके लेकर रणनीति बनाई जा रही है। जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में आमजनता की उपस्थिति भी रहेगी। ऐसे में होरा फैंस क्लब द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में आम जनता से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है। तैयारियों में निगम सभापति अनुराग मसीह, नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष हरमित सिंह होरा, एल्डरमेन नरेश जसूजा, गोलू शर्मा, योगेश लाल, विक्रांत शर्मा, पप्पु गजेन्द्र, अंकित गोयल, दयाराम साहू, अमरदीप साहू, राहुल बख्तानी, संतोष सोनकर, पुरानिक साहू, सुमीत जैन, गौतम सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा एक बार कुरुद व दो बार धमतरी विधानसभा से विधायक निर्वाचित रहे है। वर्तमान में भी उनकी सक्रियता लगातार जनता के बीच बनी हुई है। आज भी जनता उन्हें जनप्रतिनिधि के रुप में मानती है। इसलिए विभिन्न समस्याओं व मांगो को लेकर उनसे मुलाकात करते रहते है। श्री होरा भी जनता की मांगो को सरकार व अधिकारियों तक पहुंचाकर उनके निराकरण का हर संभव प्रयास करते है। सरल मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री होरा के पास धमतरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की फौज है। जो लगातार कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर रहे है। श्री होरा कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने लगातार सक्रिय है।