डुबान क्षेत्र के सड़कों की बदलेगी तस्वीर,विभिन्न सड़कों का होगा विधायक के प्रयास से नवीनीकरण एवं संधारण, 545 लाख की राशि स्वीकृत
विधायक के प्रयास बनेगा झिरिया मेन रोड से सेमरा बी पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण
धमतरी– विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के प्रयास से क्षेत्र के अनेक सड़क मार्गों का नवीनीकरण एवं संधारण कार्य किया जाएगा, इसके लिए करोड़ों रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है, जिसके अंतर्गत तेलीनसत्ती उसलापुर संबलपुर मार्ग दूरी 3.52 के लिए 173.50 लाख रुपए, मडाईभाठा से मोखा दुरी 2.90 के लिए 41.25 लाख रुपए, कोड़ेगांव बी से पंडरीपानी मार्ग दूरी 1.93 किमी के लिए 44.20 लाख रुपए, पंडरीपानी से मालगांव मार्ग दूरी 4.20 किमी के लिए 51.13 लाख रुपए, अकलाडोंगरी से कोडे़गांव आर मार्ग दूरी 3.7 किमी के लिए 44.44 लाख रुपए, मोगरागहन से भिडावर मार्ग दूरी 1.81 किमी के लिए 21.94 लाख रुपए, अकलाडोंगरी से कोहका मार्ग दूरी 0.70 किमी के लिए 8.44 लाख रुपए, अकलाडोंगरी से कोलियारी मार्ग दूरी 3.35 किमी के लिए 40.26 लाख रुपए, माटेगहन से तिर्रा मार्ग दूरी 02.15 किमी के लिए 26.09 लाख रुपए, भोथली मंडल के अंतर्गत झिरिया से देवपुर मार्ग 2.28 किलोमीटर के लिए 93.66 लाख रुपए सभी मार्गो के नवीनीकरण एवं संधारण के लिए स्वीकृति मिली है। इसी तरह झिरिया मेन रोड से सेमरा बी मार्ग में विधायक के प्रयास से पुलिया निर्माण की स्वीकृति लागत राशि 48.52 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिससे वृहत पुल का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र के खराब सड़कों को नवीनीकरण के लिए एवं संधारण के लिए निरंतर विधायक प्रयासरत रही है, डुबान क्षेत्र का निरंतर विधायक द्वारा दौरा कर रही थी सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने तत्काल सड़कों के नवीनीकरण एवं संधारण हेतु स्वीकृत दिलाई जिससे, क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। सड़कों के नवीनीकरण एवं संधारण हेतु राशि समिति कराने के लिए मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, मंडल महामंत्री नरेश यादव, चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, जोहर साहू, लकेश नेताम, दिलीप नाग , शत्रुघ्न मांडवी, शैलेश मांडवी , सत्येंद्र ध्रुव, कमलेश नेताम, रमेश कुरैटी, सहीत समस्त क्षेत्र वासियों ने आभार व्यक्त किए है।