Uncategorized
अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा मड़ईभाठा
धमतरी अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ से आए अक्षत कलश छत्तीसगढ़ प्रांत रायपुर से होते हुए जिला धमतरी तथा धमतरी खंड के मड़ईभाठा गांव के श्री राम जानकी मंदिर में पहुंच चुका है। यह अक्षत कलश धमतरी खंड के प्रत्येक गांव में पहुंचाई जाएगी फिर गांव समिति द्वारा 22 जनवरी श्री राम जन्मभूमि मंदिर आमंत्रण एवं अक्षत कलश प्रत्येक घरों तक पहुंचाया जाएगा इस पुनीत कार्य में समाज के सभी लोगों को शामिल होने की अपील की गई है । इस कार्यक्रम हेतु मड़ईभाठा में बैठक रखी गई जिसमें-जिला सह संघ चालक जितेंद्र यदु,खण्ड सह संघचालक गोपाल राम,खण्ड कार्यवाह थमेश्वर कुमार साहू, खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख छबील राम,नामदेव रॉय, गिरवर साहू,भीमराम ,विनय साहू उपस्थित रहे। यह जानकारी राकेश कुमार साहु जिला सह संयोजक श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति धमतरी ने दी।