Uncategorized
रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला-पुलिस प्रशासन का प्रयास सराहनीय-विजय गोलछा
धमतरी श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष विजय गोलछा ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और क्षेत्रवासियों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों ने शांति व्यवस्था में सहयोग देकर आपसी एकता और सौहाद्र का जो परिचय दिया है वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि व्यापारी, दुकानदारों ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था में सहयोग दिया है, वह प्रसंशनीय है। श्री गोलछा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने जो व्यवस्था की थी वह सराहनीय है। इसके लिये उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।