रमेश हिरवानी ने नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
धमतरी नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 23 से 25 फरवरी को जी पीयर यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में मास्टर वर्ग में 50+ आयु +80 किलोग्राम में धमतरी के अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रमेश कुमार, हिरवानी ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक, प्राप्त किया इसके पहले भी 2012 और 2013 वर्ष में रजत और कांस्य मेडल प्राप्त किया था इसके पहले छत्तीसगढ़ के किसी भी मास्टर्स, खिलाड़ी के द्वार ऐसी सफलता अर्जित नहीं की गई है रमेश कुमार हिरवानी की सफलता छत्तीसगढ़ पर, बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के अरविंद सिंह अंतरराष्ट्रीय कोच, महेंद्र कुमार टीकम एक्स भारतीय बॉडीबिल्डिंग कोच राजशेखर राव रायपुर बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव मोहन शुक्ला सचिव माणिक ताम्रकार बिलासपुर बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव उत्तम साहू कोरबा बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के सुमित विश्वास दुर्गा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव अमित बंछोर छत्तीसगढ़ के सभी बॉडी बिल्डर धमतरी, आरएच फिटनेस क्लब, के सदस्य, क्लब के आयोजक श्रीमती . नूतन हिरवानी एडवोकेट विपीन पवार एवं शहरवासियों द्वारा बधाई दी गई.