केंद्र सरकार की योजनाओं को लाल बगीचा तथा हटकेशर घर घर पहुंचाने निकले भाजपाई
समग्र राष्ट्र के सपर्पण का शाश्वत सत्य है मोदीजी के राष्ट्रभक्ति-:पं.राजेश शर्मा
देशवासियों का समुचित विकास प्रधानमंत्री के जनहितकारी योजनाओं से ही संभव-:डाँ.बिथिका विश्वास*
*धमतरी -: सेवा ,समर्पण, गरीब कल्याण से संबंधित केंद्र सरकार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के दृष्टिकोण से भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को शहर के वार्डा तथा गांव-गांव मैं पहुंचाने का निर्देश दिया है इसी के तहत नगर निगम क्षेत्र के लाल बगीचा एवं हटकेशर वार्ड के प्रभारी तथा भाजपा के प्रमुख नेता पंडित राजेश शर्मा घर घर पहुंच कर केंद्र सरकार के विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि समग्र राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से देश को मजबूत बनाने की सोच वर्तमान समय में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है जिसे आज पूरा देश स्वीकार करते हुए सशक्त भारत के रूप में फिर से केंद्र सरकार की बागडोर मोदी जी के हाथ में सौंपने के लिए आतुरता के साथ खड़ा हुआ है वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री डॉक्टर वीथिका विश्वास ने कहा कि समुचित विकास प्रधानमंत्री के सुरक्षित हाथों में ही संभव है श्रीमती विश्वास ने आगे प्रधानमंत्री आवास जनधन योजना उज्जवला योजना आयुष्मान योजना जैसे जनहितकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए गरीब कल्याण की इसे आधारशिला बताया वही महिला मोर्चा की नगर मंडल अध्यक्ष रितिका यादव ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार लाना नितांत आवश्यक है और यहीं से महिला सशक्तिकरण को एक नई ऊंचाई प्राप्त होगी। उक्त जनसंपर्क अभियान में उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ,लाल बगीचा वार्ड के पार्षद बिसन निषाद, विकास शर्मा, लक्की डागा, गीता शर्मा ,संतोषी साहू ,परमेश्वरी साहू ,रोहित मेश्राम, बबला ढीमर ,संजय यादव, भगवती निर्मलकर ,दीपक मेश्राम, चंद्रहास देवांगन ,राजकुमार ढीमर, सुंदरिया ढीमर, शिव कुमार देवांगन, कुमारी बाई, परमेश्वर साहू, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।