Uncategorized
10 वीं में आयुष सोनकर ने 7वां,अक्षत सिन्हा ने 10वा,12वीं में समीर कुमार ने प्राप्त किया चौथा स्थान
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें 10वीं में आयुष सोनकर स्वामी आत्मानंद कुरुद के छात्र ने 586 अंक व 97.67 प्रतिशत लाकर 7 वां स्थान व मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी के छात्र अक्षत सिन्हा ने 583 अंक व 97.17 प्रतिशत लाकर 10 वां स्थान प्राप्त किया.वंही 12वीं बोर्ड की मेरिट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भोथीडीह
धमतरी के छात्र समीर कुमार चक्रधारी ने 483 अंक व 96.60 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है. छात्रों के मेरिट लिस्ट में स्थान पाने पर कलेक्टर जिला शिक्षाधिकारी शाला परिवार व परिजनो ने बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.