Uncategorized
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
धमतरी/ जिले में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के मंडल के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल से रिलायंस एवं फ्लोरेंस नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों और बीमारियों से होने वाली मौत के बारे में बताया गया, साथ ही जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली गई। इसके अलावा नशे के व्यापक रूप सेवन को देखते हुए शहर में कोटपा एक्ट का पालन करने के लिए चालानी कार्यवाही भी की जा रही हैं।