अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर, जिला स्तरीय आयोजन में सार्थक स्कूल के विशेष बच्चे हुए शामिल हुए, किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन धमतरी के हरदीहा साहू समाज भवन में किया गया था। जिसमें धमतरी की शासकीय एवं निजी संस्थाएं सम्मिलित हुईं।सार्थक के विशेष बच्चे और प्रशिक्षक भी आयोजन में शामिल हुए और ट्रेनर की बताई गईं योग क्रियाएं की। तत्पश्चात सार्थक की बच्चियां हर्षिता गजेन्द्र और मनीषा साहू ने मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा (खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ) को समाज कल्याण विभाग की ओर से योग दिवस की पेटिंग आभार स्वरुप भेंट कर बधाई दी।सार्थक सचिव, स्नेहा राठौड़ ने बताया कि, सार्थक स्कूल की संगीत एवं योग प्रशिक्षक देविका दीवान और डांस प्रशिक्षक स्वीटी सोनी नियमित योगाभ्यास से सार्थक के बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने प्रेरित कर रही है।
इस अवसर पर धमतरी की कलेक्टर नम्रता गांधी और शहर के गणमान्य नागरिक, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अखिलेश तिवारी और समस्त स्टाफ , सार्थक की वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े , स्वीटी सोनी, देविका दीवान, एवं सार्थक के बच्चे एकलव्य पटेल, देवश्री साहू, यज्ञदत्त साहू, नेमेश सिन्हा, वत्सला साहू, रोहन साहू, शामिल हुए।