मूसलाधार बारिश से कीचड़ में तब्दील हुआ कोलियारी खंरेगा मार्ग
आक्रोशित ग्रामीणो ने कलेक्टर जनदर्शन में सड़क मरम्मत के लिए की फरियाद
कोलियारी से सारंगपुरी के बीच कोई वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण आम जनता हो रही हैं परेशान- दयाराम साहू
धमतरी-कोलियारी खंरेगा दोनर जोरातराई निर्माणधीन 32 किलोमीटर मार्ग, पिछले दो तीनों से हो रही मुसाफिर बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसके कारण चालक फिसल कर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं इसके संबंध में सड़क निर्माण ठेकेदारी एजेंसी एवं संबंधित लोक निर्माण विभाग का ध्यान निरंतर आकृष्ट कराया गया लेकिन इस और कोई भी प्रकार की संवेदनशील कम ना उठाते हुए ग्रामीण के परेशानी का सड़क को पर्याय बना दिया गया है जिसकी चलने योग्य मांग को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी से फरियाद करने ग्रामीणजन पहुंचे और उन्होंने कहा कि कम से कम बारिश का मौसम को देखते हुए सड़क के किनारे जो गड्ढे खोदे गए हैं उसमें मुरूम भर दिया जाए तथा जहां पर सड़क उखड़े हुए हैं या उखाड़े गए हैं उसे भी समतलीकरण कर देने से आने-जाने में सहूलियत हो जाएगी कलेक्ट्रेट पहुंचे सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू ने कहा है कि कोलियारी से लेकर सारंगपुरी तक ग्रामीणों को सड़कों के आजू-बाजू के गड्ढे के कारण काफी परेशानी हो रही है कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं इसलिए इस दूरी की सड़क को चलने योग्य बनाए जाना अति आवश्यक है निरंतर सड़क निर्माण संघर्ष समिति लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित कर रही है लेकिन इस और उन्होंने अभी तक गंभीरता पूर्वक जनहित में कार्य नहीं किया गया है आने वाले समय में निर्माण एजेंसी तथा संबंधित विभाग के खिलाफ सड़क निर्माण संघर्ष समिति मोर्चा खोलेगी।
कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे प्रमुख लोगों में से हिरेंद्र साहू संयोजक गौतम साहू सह संयोजक गीतेश्वरी निरंजन साहू , दाऊ लाल, मनोज , उत्तम साहू प्रकाश साहू भूषण चक्रधारी डोहर यादव , अशोक , जोगेशवर, कन्हैया, हरिश्चंद्र , ननकुमार चकरधारी, राजेंद , रामचंद साहू भादू राम साहू भगवती विश्वकर्मा अरुण साहू के साथ क्षेत्र के जागरूक नागरिक गणों एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे l