लेडीज क्लब धमतरी में नंदोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न
श्रद्धा भक्ति में डूब कर एक से बढ़कर एक भजन की दी गई प्रस्तुति
धमतरी। लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में 28 अगस्त को श्री खाटू श्याम मंदिर दरबार में लेडीस क्लब धार्मिक कार्यक्रम प्रभारी बबली राजोरिया, लीला शर्मा चंदा शर्मा के मार्गदर्शन में नंदोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम हारे के सहारे श्री श्याम खाटू नरेश मंदिर दरबार में दर्शन ,पूजन , लड्डू गोपाल के झूला महोत्सव से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने श्रद्धा भक्ति में डूब कर एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के रंग में डूब कर अधिकांश महिलाओं ने झूम झूम कर नृत्य किया जिससे सम्पूर्ण वातावरण मनमोहक और आकर्षक बन गया। महिलाओं ने हनुमान , देवी और श्री कृष्ण भजन तथा नंदोत्सव में आनंद मगन हो उठे ।लेडीज क्लब की ओर से काजल गुप्ता मधुलिका और एकता ने भजन के साथ-साथ नृत्य व सर्वोदय स्कूल की डोमेश्वरी और झरना ने राधे कृष्ण की युगल नृत्य प्रस्तुति दी जिसकी उपस्थित दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहना की ।नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में अत्यंत आकर्षक लग रहे थे सभी भक्त वृंदो ने लड्डू गोपाल को झूला झूलाने का खूब आनंद व सौभाग्य प्राप्त किया ।इस अवसर पर नंदोत्सव में लूट का कार्यक्रम,आरती पश्चात छप्पन भोग लगा प्रसादी वितरण किया गया। प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को तथा राधा कृष्ण की वेशभूषा में पधारे नन्हे मुन्ने बच्चों को लेडिस क्लब द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के क्लब अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप ने कार्यक्रम निर्देशक त्रय बबली राजोरिया, लीला शर्मा और चंदा शर्मा, सदस्या बहनों, मन्दिर ट्रस्टी, उपस्थित भक्त जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा गुप्ता कामिनी कौशिक, श्रद्धा कश्यप, काजल सिंहा, साधना साहू ,बलजीत आनंद, संतोष लखोटिया, मंजू महावर आरती कौशिक, रेनू खनूजा,। लीला शर्मा ,चंदा शर्मा ,बबली राजोरिया, माधवी शर्मा ,सरला खंडेलवाल ,पूनम सिंह, देविका साहू ,शारदा साहू ,हरजीत अजमानी,बिना नायडू का सहयोग एवं उपस्थित सराहनीय रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित होकर कार्यक्रम की आनंदानुभूति की।