विधायक ने किया कुरमातराई में आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ
नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने का एक बेहतर माध्यम आंगनबाड़ी है : रंजना साहू
धमतरी – ग्राम पंचायत कुरमातराई में 6.45 लाख रुपए की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 के भवन का शुभारंभ विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने मेन गेट पर लाल रिबन काटकर भवन का लोकार्पण किया गया। इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 पुराने ग्रामपंचायत के कमरों में संचालित हो रही थी। जहां पर वर्षा ऋतु के समय पर पानी भर जाने एवं सीपेज आने की समस्याएं निरंतर बनी रहती थी, ग्राम के सरपंच व पंच के द्वारा विधायक को समस्याओं से अवगत कराया गया जिसको तत्काल स्वीकृति विधायक ने दिलाई, जिसके बनने के उपरांत लोकार्पण किया गया। विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन बनने से गांव के नन्हे छोटे बच्चों को सुविधाएं मिलेंगी। गांव के विकास के लिए हम सब एक हैं प्रत्येक समय मेरा प्रयास रहता है कि आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए जन भावनाओं के अनुरूप बेहतर से बेहतर विकास कार्य के लिए प्रयासरत रहकर अपना योगदान दूं। श्रीमती साहू ने स्थानीय अभिभावकों से कहां की नौनिहालों को अनिवार्य रूप से शिक्षा ग्रहण कराएं और केंद्र का लाभ अपने नौनिहालों तक पहुंचाएं, नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने का एक बेहतर माध्यम आंगनबाड़ी है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ उनके पोषण का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण की बधाई दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच पवन कुमार साहू, ग्राम पटेल यक्ष कुमार साहू, हाई स्कूल विधायक प्रतिनिधि गैंदलाल साहू, पंच बिमला ध्रुव, पुनेश्वरी यादव, नोमेश्वर साहू, दीनदयाल साहू, दीपक वैष्णव, चिंताराम सहू, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।