मातर मँड़ाई हमारे संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है-रामू रोहरा
मातर मड़ई हम छत्तीसगढ़ियों की संस्कृति है-उमेश साहू
भटगांव मातर मँड़ाई में शामिल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री
धमतरी:- दिवाली मनाने के बाद अधिकांश गांव में मातर मड़ाई मनाने की परंपरा है भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने ग्राम भटगांव के मातर मड़ाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए वहां ग्राम वासियों ने उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया कार्यक्रम में महिलाओं के लिए युवाओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम रखा गया था.
उपस्थित जगदीश रामू रोहरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मानने वाले लगभग सभी त्योहारों में आपसी प्रेम की ऐसी संस्कृति हमारे मानस पटल पर दिखती है जिसके माध्यम से हम कई माह से बिछड़े हुए अपने रिश्तेदार मित्र,संबंधियों से ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से मुलाकात होती है और परिवार ईस्ट मित्रों से मुलाकात का सिलसिला चलते रहना चाहिए तभी हमारे परिवार के भीतर आपसी प्रेम भाईचारा और एकता बनी रहती है ऐसे आयोजन हमारे इस सोच में सहायक होती है।ग्राम वासियों ने जगदीश रामू रोहरा को कई आवेदन भी दिए जिस पर उन्होंने संभावित कार्यों को समय से करने पर सहमति भी दिए।
मंच पर उपस्थित अध्यक्षता कर रहे गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू ने भी सभा को उद्बोधन करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में अनेक कला और संस्कृतियों का समागम समय-समय पर होते रहता है और यह मातर उनमें से एक ऐसी संस्कृति है जहां हमारे यादव समाज के भाइयों के द्वारा अपने संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया जाता है साथ ही गांव में प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है आज के दौर में हम सभी लोग अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं और इस व्यस्तता के जीवन से कुछ दिनों के लिए फुरसत पाकर हम अपने घर परिवार में रहकर के अपने संस्कृतियों से ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम सब परिचित होते हैं हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी हम इस संस्कृति से परिचय कराते हैं जिससे वह संस्कार नए पीढ़ियों को पड़ सके। कार्यक्रम मे अंगार मोती ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवनलाल मराई, नेहरू सेन, भुनेश्वर साहू ,भुवनेश्वर ध्रुव और हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।