राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिवस जिला के आत्मानंद स्कूल गोकुलपुर में यातायात पाठशाला का किया गया आयोजन
ग्राम रूद्री साप्ताहिक बाजार में यातायात रथ के माध्यम से किया गया आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा उत्कृष्ट आत्मानंद शास. उच्च. मा. वि. गोकुलपुर में पहुंचकर उपस्थित 200 छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाऐं तेजगति से वाहन चालन करने, असावधानी पूर्वक ओवरटेकिंग करने, रांग साईड चलने एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने से घटित होती है, इसलिए वाहन चालन के दौरान हमें तेजगति से वाहन नही चलाना चाहिए, बड़ी वाहनों को, संकरा स्थान, पुल पुलिया में ओवरटेकिंग नही करनी चाहिए, अत्यावश्यक होने पर समतल मार्ग में सावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग करना चाहिए, सफर के दौरान शराब सेवन कर वाहन कभी नही चलाना चाहिए।
बताते हुए सड़क दुर्घटना के घटित सच्ची घटनाओं के बारे में बताकर जीवन अनमोल है, की सीख दी गई, साथ ही छात्र- छात्राओं को कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई।
इसी क्रम में मास्ट्रर ट्रेनर सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के इतिहास संबंधी जानकारी देकर शहर में लगे सिग्नल के बारे में बतायें कि शहर के चौक में तीन प्रकार का ट्रैफिक सिग्नल लगा है जिसमें लाल,पीली एवं हरी लाईट लगी होती है। लाल लाईट में रूकना होता है, पीला लाईट में तैयार होना या आधा रास्ते में होने से जल्दी रास्ता पार करना, हरी लाईट में चलना होता है, साथ ही स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग एवं अन्य रोड मार्किंग के संबंध में ब्लैकबोर्ड में चित्रित कर विस्तृत जानकारी दिया गया।इसी प्रकार मार्ग में चलने के नियमों से अवगत कराते हुए बताया गया कि हमेशा बांये चलना चाहिए, एक के पीछे एक कम से चलना चाहिए झुंड में नही चलना चाहिये, हमेशा सतर्क रहते हुए चलना चाहिए, मोबाईल, हेडफोन का प्रयोग नही करना चाहिए, तीन सवारी कभी भी न चले, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाये, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें,नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें आदि यातायात नियमों की जानकारी देकर ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन स्वयं करने एवं परिजन, रिश्तेदारों, पड़ौसियों को पालन हेतु प्रेरित करने बताकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।इसी क्रम में यातायात नियमों के प्रति ग्रामीणजन को भी जागरूक करने ग्राम रूद्री के साप्ताहिक बाजार में यातायात रथ पहुंचकर बाजार में उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा के उपायों को पी०ए० सिस्टम के माध्यम से बताकर यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।यातायात स्टाप द्वारा शहर के चौक-चौराहों में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताकर वाहनों को स्टाप लाईन में ही रोकने, लेफ्ट टर्न फ्री रखने, हरी लाईट जलने पर ही आगे बढ़ने, रांग साईड वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर यातायात जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरण किया गया.उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट आत्मानंद शास. उच्च.मा.वि.गोकुलपुर के छात्र-छात्राऐं, शिक्षकगण एवं उप निरीक्षक खेमराज साहू,आर. गणपत डिंडोलकर,कृपानिधि गजेन्द्र, ताराचंद बंजारे, संदीप यादव एवं अन्य यातायात स्टॉफ, उपस्थित रहे।